मिशन मोड पर जनपद में बनवाए जाऐं गोल्डन कार्ड – डीएम

कहा – कोई भी पात्र गोल्डन कार्ड प्राप्त करने से न रहने पाऐं

फिरोजाबाद। (सच कहूँ न्यूज) जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित की गई, जिसमे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रोजेक्टर के माध्यम से एक-एक कर समीक्षा की गई। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिए कि वह अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्र से बाहर निकलकर क्षेत्र में जाऐं। बाल विकास विभाग की टीम के साथ गांव में कैम्प लगवाऐं और सभी पात्रों के गोल्डन कार्ड बनवाऐं। उसके साथ ही बच्चोें को पोषण व स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी दी जाए और जरूरतमंदों का स्वास्थ्य परीक्षण टीकाकरण आदि कराया जाए।

यह भी पढ़ें:– एसडीएम ने नगर में परखी अलाव की व्यवस्था

उन्होने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि मिशन मोड पर गोल्डन कार्ड बनाए जाए। अगले बीस दिनों में प्रति ब्लॉक 5000 कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा करें। इसमें कोताई बरते जाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि एक गोल्डन कार्ड किसी के जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण हो सकता है, इसको ध्यान में रखते हुए सभी पात्रों को उनके हाथों तक कार्ड पहुचाना सुनिश्चित किया जाए । बैठक के दौरान जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षीका सहित प्रसव कराने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए कि वह डिलिवरी के साथ ही वहीं पर जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक अभिलेख एक साथ तैयार कर लाभार्थी को प्रदान कराऐं जाए।

बैठक में ये अधिकारीगण रहे मौजूद –

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, डॉ साधना राठौर, डॉ श्याम मोहन गुप्ता, डॉ० अशोक कुमार, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ प्रिया भट्ट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मुहम्मद आलम, लेखा प्रबंधक सौरभ जैन, रवि कुमार, गौरव शाक्य, अतुल दीक्षित, डॉ सत्येंद् चौधरी, डॉ कपिल यादव, डॉ ह्रदय राम, डॉ अमित यादव, डॉ कृति, रजत वर्मा, प्रदीप यादव सहित सभी अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here