Monu Manesar News: गुरुग्राम: हत्या के प्रयास केस में मोनू मानेसर का पटौदी पुलिस को 4 दिन के रिमांड मिला

Monu Manesar News
Monu Manesar News: हत्या के प्रयास केस में मोनू मानेसर को भरतपुर से लायी पटौदी पुलिस

गुरुग्राम, संजय कुमार मेहरा। Monu Manesar News: मोनू मानेसर को पटौदी में हत्या के प्रयास के एक केस में पूछताछ के लिए शनिवार को पुलिस उसे लेकर राजस्थान से पटौदी पहुंची। पुलिस ने उसे अदालत में पेश करके 7 दिन का रिमांड मांगा। अदालत ने 4 दिन का रिमांड दिया। मोनू मानेसर पर राजस्थान के दो युवकों की हरियाणा के भिवानी में गाड़ी में बंद करके जिंदा जलाने का आरोप है। नूंह दंगों में एसआईटी ने मोनू मानेसर को कुछ दिन पूर्व अदालत में पेश किया था, जहां से उसे राजस्थान पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई। तब से मोनू मानेसर राजस्थान की जेल में ही बंद है।

Monu Manesar News
Monu Manesar News: हत्या के प्रयास केस में मोनू मानेसर को भरतपुर से लायी पटौदी पुलिस

मोनू मानेसर से पटौदी थाने में की जाएगी पूछताछ | Monu Manesar News

नूंह दंगे भडक़ाने के आरोप में मोनू मानेसर का नाम काफी उछला। हालांकि वह सोशल मीडिया, मीडिया के माध्यम से अपने ऊपर लगे आरोपों को लगातार नकारता रहा है। मोनू मानेसर का नाम कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी जुड़ा है। पुलिस इस ऐंगल से भी जांच कर रही है। राजस्थान पुलिस की हिरासत में जाने के बाद पूछताछ में मोनू मानेसर के पास अवैध हथियार होने की भी बातें सामने आई।

मोनू मानेसर पर हत्या के प्रयास का पटौदी थाना में केस दर्ज है। इस केस में पूछताछ के लिए मोनू मानेसर को लाने के पटौदी पुलिस कई दिन से प्रयास कर रही थी। अब से पहले तो सुरक्षा कारणों से मोनू मानेसर को पटौदी नहीं लाया जा सका था। शनिवार को करीब 11 बजे भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मोनू मानेसर को पटौदी में लाया गया। वहां उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया है। अस्पताल व थाना में सुरक्षा कड़ी की गई है। मेडिकल कराने के बाद उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here