सड़क दुर्घटना में व्यक्ति चोटिल, मुकदमा दर्ज

Nainital News
सांकेतिक फोटो

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनियावली (Dhaniyawali) के गेट के सामने स्कूटी व मोपेड सवार की भिड़ंत हो गई, जिसमें मोपेड सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्याना कोतवाली पर ग्राम रानापुर निवासी शिवा ने स्कूटी चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। शिवा के अनुसार उसके पिता अशोक गंगा स्नान हेतु घर से विक्की (मोपेड) पर सवार होकर भगवानपुर पूठ गए थे। वापस आते समय बुगरासी मार्ग पर धनियावली ग्राम के गेट के सामने स्कूटी पर सवार व्यक्तियों ने तेजी व लापरवाही से स्कूटी चलाते हुए विक्की में टक्कर मार दी, जिससे अशोक के सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घायल का मेरठ स्थित हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जबकि विक्की भी क्षतिग्रस्त हो गई। दर्ज मुकदमे की विवेचना उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार कर रहे हैं। Siyana News

यह भी पढ़ें:– यमुना पर पहुंचे फ्लड पीएसी के जवान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here