जोधपुर जिले में 80 से अधिक प्रवासी पक्षी कुरजां की मौत

जोधपुर (एजेंसी)। राजस्थान के जोधपुर जिले में कथित रानी खेत बीमारी से 80 से अधिक प्रवासी पक्षी कुरजां (डेमोइसेल क्रेन) की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कापरड़ा गांव के सेज हाईवे स्थित तालाब पर हजारों किलोमीटर का सफर तय कर शीतकालीन प्रवास पर आई सैकड़ों कुरजां में सात कुरजां के और दम तोड़ देने से इस बार करीब एक सप्ताह में 80 से अधिक इन पक्षियों की मृत्यु हो गई। इस दौरान कई कुरजां बीमार पड़ गई, जिनका बिलाड़ा में बनाए गए अस्थाई बचाव केन्द्र में इलाज किया जा रहा है। कुरजां की जान बचाने के लिए वनविभाग, पशु चिकित्सालय और वन्यजीव विशेषज्ञों की टीम लगी हुई है।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मृत पक्षियों का विसरा जांच के लिए भोपाल भेजा गया है और मौत का स्पष्ट कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। बताया जा रहा है कि फैलने वाले रानीखेत वायरल इन पक्षियों में फैल जाने से इनकी मौत हो रही है लेकिन जांच के बाद ही पुख्ता कारणों का पता चल सकेगा। इस बीमारी से पक्षियों के पैर एवं पंख लकवा मार जाते हैं। उल्लेखनीय है कि हर साल हजारों की संख्या में ये पक्षी समूह में मंगोलिया, कजाकिस्तान आदि से आकर जोधपुर जिले के खींचन एवं अन्य जगहों तथा जैसलमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शीतकालीन प्रवास के लिए अपना पड़ाव डालती है और इस बार भी अलग अलग स्थानों पर हजारों पक्षियों ने डेरा डाल रखा है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।