कृषि भूमि बेचान के नाम पर हड़पे दो करोड़ से अधिक रुपए, बीस लाख की और डिमांड

Hanumangarh News
Sanketik Photo

रुपए नहीं देने पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कहकर पिता-पुत्र को जान से मरवाने की दी धमकी

हनुमानगढ़। कृषि भूमि बेचान के नाम पर दो करोड़ से अधिक रुपए हड़पने व बीस लाख रुपयों की और डिमांड करने, रुपए नहीं देने पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कहकर पिता-पुत्र को जान से मरवाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक व्यक्ति ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई। दविन्द्र सिंह पुत्र बली सिंह निवासी वार्ड 40, जंक्शन ने बताया कि उसने विजय सिंह पुत्र विष्णुदत्त बिश्नोई निवासी सरदारपुरा तहसील अबोहर जिला फाजिल्का, पंजाब व उसकी बहन बाला उर्फ राजबाला से 21 बीघा 12 बिस्वा कृषि भूमि का सौदा 3 लाख 50 हजार रुपए के हिसाब से तय कर 21 लाख रुपयों का भुगतान कर दिया। Hanumangarh News

विजय सिंह व बाला उर्फ राजबाला ने कृषि भूमि पर लिया गया ऋण चुकाकर रजिस्ट्री करवाने की बात कही। इस पर उसने बैंक लोन भरने के लिए 13 लाख रुपए और दे दिए लेकिन इन दोनों ने बैंक लोन नहीं भरा। विजय सिंह व बाला उर्फ राजबाला ने कहा कि वह उनका लोन भर दे, उसके बाद वे रजिस्ट्री करवा देंगे। इस पर उसने 15 लाख 30 हजार रुपए और दे दिए। इस प्रकार अलग-अलग समय में इन लोगों ने उससे 49 लाख 30 हजार रुपए प्राप्त कर लिए। विजय सिंह व उसकी बहन बाला उर्फ राजबाला ने उसे आश्वासन दिया कि वह दोनों के हिस्से की चक 8 एजी तहसील टिब्बी की कुल 43 बीघा 5 बिस्वा जमीन उसके नाम करवा देंगे।

दो करोड़ रुपए भूल जाने और 20 लाख रुपए और देने की मांग

यह कहकर विजय सिंह व बाला उर्फ राजबाला ने अलग-अलग समय में कुछ रुपए और प्राप्त कर लिए। दोनों ने कृषि भूमि के बेचान के नाम पर कुल 2 करोड़ रुपए उससे ले लिए। इसके बाद इन दोनों ने बेईमानीपूर्वक उसके साथ ठगी करने के आशय से उक्त कृषि भूमि की रजिस्ट्री गुरमीत कौर पत्नी रुलदू सिंह, छिन्द्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, जगदेव सिंह पुत्र मुखत्यार सिंह, टेक सिंह पुत्र जगमीत सिंह के नाम से करवा दी। इस पर उसने जिला न्यायाधीश के समक्ष वाद पत्र पेश किया व बैयनामा की पालना करवाए जाने की मांग की। लेकिन विजय सिंह व राजबाला ने रजिस्ट्री नहीं करवाई। वह जब भी जिला न्यायालय में मुकदमे की पैरवी के लिए आता है तो विजय सिंह व उसकी बहन राजबाला तथा इनके जानकार दीपक बिश्नोई व दर्शन सिंह पुत्र कुलवंत सिंह वगैरा ने उसे मुकदमे में पैरवी न करने, दो करोड़ रुपए भूल जाने और 20 लाख रुपए और देने की मांग की।

मुकदमा नहीं उठाने और 20 लाख रुपए नहीं देने पर अपने रिश्तेदार लॉरेंस बिश्नोई से कहकर उसे व कनाड़ा में रहने वाले उसके लड़के को मरवाने की धमकी दी। यह लोग उसे फोन कर धमकाने लगे। दीपक बिश्नोई के फोन कर धमकाने व कलावती देवी के खाते में 50 हजार रुपए डालने का कहने पर उसने कलावती देवी के खाते में 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन दर्शन सिंह का फोन आया और उसने 20 लाख रुपए मांगे। इस पर उसने दर्शन सिंह के खाते में 5 हजार रुपए ट्रांसफर करवा दिए। इसके बाद भी यह सभी व्यक्ति उसे व उसके बेटे को बार-बार जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। दविन्द्र सिंह ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की। Hanumangarh News