खुईखेड़ा ड्रेन में दो स्थानों पर हुआ कटाव, नहरी विभाग राहत कार्य में जुटा
फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। Fazilka News: फाजिल्का के खुईखेड़ा गांव के पास रविवार को ड्रेन में दो स्थानों पर कटाव आ गया। तेज बहाव के चलते ड्रेन का पानी खेतों में घुस गया, जिससे 200 एकड़ से अधिक धान की फसल जलमग्न हो गई। स्थानीय किसानों ने पहले अपने स्तर पर कटाव को रोकने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद नहरी विभाग को सूचना दी गई। Fazilka News
विभाग की टीम जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंची और कटाव को बांधने का कार्य शुरू किया। गांव साबूआना के किसान मलकीत सिंह और बलवंत राम ने बताया कि ड्रेन के किनारे से कुछ लोग मिट्टी उठा रहे थे, जिससे ड्रेन की दीवार कमजोर हो गई। जब पानी का बहाव तेज हुआ तो ड्रेन दो स्थानों से टूट गई। उन्होंने बताया कि धान की बिजाई हाल ही में हुई थी, जो अब पूरी तरह से पानी में डूब चुकी है। किसानों ने खराब हुई फसलों के लिए मुआवजे की मांग की है और ड्रेन किनारे से मिट्टी उठाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। Fazilka News
घटना की सूचना मिलते ही नहरी विभाग के जूनियर इंजीनियर अरविंद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीन के जरिए कटाव को बांधने का कार्य जारी है। एक कटाव को सफलतापूर्वक बंद कर दिया गया है, वहीं दूसरे स्थान पर काम रविवार शाम तक जारी रहा। उन्होंने बताया कि ड्रेन में निर्धारित क्षमता से अधिक पानी आने के कारण यह स्थिति बनी है और लगभग 200 एकड़ फसल इससे प्रभावित हुई है। विभाग द्वारा राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:– पंजाब सरकार 800 लोगों की टीम से करवाएगी सर्वे, खर्चे जाएंगे करोड़ों