हनुमानगढ़। मच्छरों से निजात दिलाने के लिए जंक्शन एवं टाउन शहर के सभी वार्डांे में फोगिंग एवं नालियों में काले तेल का छिड़काव करवाने की मांग राष्ट्रीय युवक परिषद ने नगर परिषद से की है। इस संबंध में परिषद सदस्यों ने गुरुवार को जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में नगर परिषद प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदी लाल मीना को ज्ञापन सौंपा। परिषद जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा कि गर्मी का मौसम आरम्भ हो चुका है। शहर में मच्छरों की भरमार होने के कारण बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने मांग की कि नगर परिषद की ओर से सभी वार्डांे में फोगिंग करवाई जाए। साथ ही वार्डांे में बनी गंदे पानी की नालियों में काले तेल का छिड़काव करवाया जाए ताकि मच्छरों और उनके काटने से उत्पन्न होने वाली चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से निजात मिल सके। इस मौके पर गोपीकिशन स्वामी, कुरड़ाराम, विशाल सारस्वत, सचिन त्यागी, राजेन्द्र सिंह, लेखराम, नत्थूराम कालवा आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषण पखवाड़ा के तहत हुआ कार्यक्रम