विवाहिता ने पति, भाई वगैरा के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
हनुमानगढ़। एक विवाहिता ने अपने पति, भाई वगैरा पर उससे व उसकी नाबालिग बेटी से मारपीट करने व काटकर नहर में फेंक देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पल्लू पुलिस थाना में विवाहिता के पति, भाई सहित पांच जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में इन्द्रा पत्नी जगदीश नायक निवासी शेखचुलिया पीएस पल्लू ने बताया कि उसका पति शराबी-कबाबी किस्म का व्यक्ति है तथा शराब पीकर रोजाना उसके साथ मारपीट करता है। करीब चार माह पहले उसे पता चला कि उसकी भाभी शारदा उसके जेठ के लड़के से इन्स्टाग्राम पर बातें करती थीं। जब उसके भाई को पता चला तो उसकी भाभी ने उस पर बात करवाने का झूठा इल्जाम लगा दिया। इस कारण उसका भाई दिनेश व उसका पति उससे नाराज रहने लगे। तब से उसका पति उससे अलग रह रहा है। उसका भाई व पति उसे व उसकी पुत्री को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
आठ सितम्बर की रात्रि 9.15 बजे उसका भाई दिनेश, पति जगदीश, मुकेश, मुकेश की माता, मामा हंसराज एकराय होकर उसके घर में आए। उसके भाई व पति ने उससे व उसकी नाबालिग पुत्री सुमन (16) पर लाठियां बरसाईं व थाप-मुक्कों से बुरी तरह मारपीट की। उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। उसके मामा ने उसे व उसकी बेटी को छुड़वाया। जाते-जाते उसका भाई व पति धमकी देकर गए कि अब कभी मौका मिला तो उसे व उसकी बेटी को जान से मारकर छोड़ेंगे तथा काटकर नहर में फेंक देंगे। Hanumangarh News
अगले दिन सुबह उसका पति फिर से उसके घर में आया तथा उसके साथ फिर से मारपीट की। उसे भय है कि उसका भाई व पति उससे व उसके बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना घटित कर सकते हैं। पुलिस ने विवाहिता के भाई, पति वगैरा के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर तफ्तीश एएसआई प्रमिन्द्र सिंह के सुपुर्द की है।
पति ने की मारपीट, कान का पर्दा फटा
हनुमानगढ़। पति की ओर से मारपीट करने से एक विवाहिता के कान का पर्दा फट गया। इस संबंध में फेफाना पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में सुमन पुत्री लीलूराम नायक निवासी वार्ड एक पदमपुरा हाल फेफाना तहसील नोहर ने बताया कि उसकी शादी करीब दस साल पूर्व जनकराज पुत्र इन्द्रपाल नायक निवासी पदमपुरा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता आ रहा है। उसके दो संतान स्नेहा (7) व पारीष (5) है। छह सितम्बर को उसके पति ने उसके साथ मारपीट की।
बालों से पकड़कर जमीन पर घसीटा व कान फाड़ दिए। लात-घुसों से मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। दोबारा घर में कदम रखने पर जान से मारने की धमकी दी। सुमन के अनुसार उसका पति उसे कभी भी जान से मार सकता है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल केदारनाथ के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News