Nainital Road Accident: दो कारों में टक्कर में माँ और बेटे की मौत, पत्नी गंभीर

Kurukshetra News
Kurukshetra News: ट्रैक्टर की टक्कर से पेड़ से टकराई कार चालक की मौत

नैनीताल (एजेंसी)। Nainital Road Accident: उत्तराखंड के हल्द्वानी में दीपावली पर एक दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की जान चली गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखानी थाना के अंतर्गत कालाढूंगी रोड पर अमलतास विला के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार अल्टो कार संख्या यूके 4 एडी 7621 और फोक्स वैगन कार संख्या यूके 04 एएम 7744 आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गर्इं। जिससे अल्टो कार में सवार रामनगर, बैलपड़ाव निवासी कमलेश सिंह और उसकी माता जी भावना सिंह की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पत्नी दीपा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई। Nainital News

बताया जा रहा है कि अल्टो कार कालाढूंगी से हल्द्वानी जबकि फाक्स वैगन कार हल्द्वानी से कालाढूंगी की ओर जा रही थी। फाक्स वैगन में सवार दो लोग भी घायल बताए जा रहे हैं। मुखानी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। मुखानी के थाना प्रभारी के अनुसार शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि तेज रफ्तार के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस जांच में जुट गई है। Nainital News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here