
Suicide: सीकर संदीप सिंहमार। शहर में एक हृदयविदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। यहां एक ही परिवार के पांच सदस्य मां और उसके चार बच्चों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली। यह घटना सीकर शहर के अनिरुद्ध रेजिडेंसी की है, जहां महिला अपने पति से अनबन के चलते बच्चों के साथ अलग रह रही थी। जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम किरण बताया जा रहा है, जो अपने दो बेटों और दो बेटियों के साथ पिछले कुछ समय से अनिरुद्ध रेजिडेंसी के फ्लैट में रह रही थी। पति से मतभेद के बाद उसने यहां किराये पर यह फ्लैट लिया था।बिल्डिंग से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट का दरवाजा खोला गया, तो अंदर का दृश्य बेहद भयावह था।
शव कई दिन पुराने, बदबू से हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि परिवार ने कुछ दिन पहले ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। पांचों शव बुरी तरह सड़ चुके थे और कमरे के अंदर घुसना तक मुश्किल हो रहा था। दुर्गंध कम करने के लिए पुलिस टीम ने अगरबत्ती और इत्र का उपयोग किया, जिसके बाद ही जांच दल अंदर जा पाया।
जांच में जुटी पुलिस, आत्महत्या के कारणों की पड़ताल जारी
फिलहाल पुलिस ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटा लिए हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है। सामूहिक आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है। प्रारंभिक रूप से पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद को ही संभावित कारण माना जा रहा है।
क्षेत्र में पसरा सन्नाटा
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है। पड़ोसी परिवारों के अनुसार किरण अपने बच्चों के साथ शांत स्वभाव की महिला थी और बहुत कम लोगों से बातचीत करती थी। पुलिस को आशंका है कि किसी मानसिक या सामाजिक दबाव के चलते यह कदम उठाया गया। थाना अधिकारी ने बताया कि फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा खोलने के बाद अंदर पांच शव पड़े मिले। सभी ने जहरीला पदार्थ खाया हुआ प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सटीक कारण स्पष्ट हो सकेगा। सीकर की यह सामूहिक आत्महत्या की घटना न सिर्फ क्षेत्र बल्कि पूरे जिले को हिला गई है। पुलिस अब परिजनों और पति से पूछताछ कर रही है ताकि इस हृदयविदारक कदम के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।