Mother Dairy milk price: नई दिल्ली। देश की प्रमुख डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए अपने ट्रेटा पैक दूध और कई अन्य उत्पादों की कीमतों में कटौती की है। यह कदम हाल ही में लागू हुए जीएसटी सुधारों के बाद उठाया गया है, जिसके तहत आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर कर दरें कम कर दी गई हैं। कंपनी के अनुसार, अब यूएचटी टोन्ड दूध का एक लीटर पैक 75 रुपये में मिलेगा, जबकि इसकी पुरानी कीमत 77 रुपये थी। इसी तरह 200 ग्राम पनीर की कीमत 95 रुपये से घटाकर 92 रुपये कर दी गई है। Mother Dairy latest update
मक्खन के दामों में भी कमी की गई है। 500 ग्राम मक्खन अब 285 रुपये में उपलब्ध होगा, जो पहले 305 रुपये में बिकता था। वहीं, आइसक्रीम की कीमतों में भी एक रुपये से लेकर 20 रुपये तक की कटौती की गई है। जीएसटी परिषद द्वारा हाल में लिए गए फैसले के बाद पनीर, मक्खन, यूएचटी दूध, पराठा, चपाती और पिज्जा ब्रेड जैसी कई खाद्य वस्तुओं को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा पैकेज्ड फूड, जूस, कॉफी और चॉकलेट पर कर घटाकर केवल 5 प्रतिशत कर दिया गया है।
मदर डेयरी प्रबंधन का कहना है कि कर दरों में कमी से उपभोक्ताओं को न केवल बेहतर दाम पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिलेंगे, बल्कि डेयरी उद्योग में भी नई ऊर्जा आएगी। इससे उपभोक्ताओं की मांग बढ़ेगी और सुरक्षित खाद्य उत्पादों की उपलब्धता को प्रोत्साहन मिलेगा। कंपनी का यह निर्णय त्योहारों से पहले उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आया है। विशेषज्ञों का मानना है कि जीएसटी सुधारों और कीमतों में कटौती से डेयरी उत्पादों की खपत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। Mother Dairy latest update