Up Crime: दो सगी बहनों का घर में खौफनाक मंजर देखकर निकली माँ की चीख

Up Crime
Up Crime: दो सगी बहनों का घर में खौफनाक मंजर देखकर निकली माँ की चीख

इटावा। Up Crime: उत्तर प्रदेश के इटावा में दो सगी बहनों की फावड़े से गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात उस समय हुई जब परिवार खेत गया हुआ था और दोनों बहनें घर में अकेली थीं। खेत से जब माँ वापिस लौटी तो घर के अंदर का मंजर देखकर उसके पांवों तले की जमीन खिसक गई। दोनों के शव घर के अंदर ही खून से सने हुए पड़े थे। मासूम बहनों की हत्या से घर वालों के होश उड़े हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है, घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

यह वारदात यूपी के इटावा थाना बलरई क्षेत्र के गांव बहादुरपुर की है। बताया जा रहा है कि यहां देर शाम घर के अंदर ही दो सगी बहनों की फावड़े से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। दोनों बहनों में मृतक शिल्पी (5) तथा रोशनी (7) है। पुलिस को दी जानकारी में परिजनों ने बताया कि हम चारा लेने गए हुए थे। इस दौरान दोनों बहनें घर में अकेली थी। जब घर वापिस आए तो दोनों बहनों की गर्दन कटी हुई थी। उन्होंने बताया कि हमारी तो किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है, फिर न जानें किसने और क्यों ऐसा जघन्य अपराध किया है। इस वारदात से पूरा गांव दहशत में है और परिवार सदमे में। माँ का तो रो-रोकर बुरा हाल हुआ पड़ा है।

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। इस दौरान कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। वारदात की फॉरेंसिक टीम गहनता से जांच कर रही है। इस दौरान घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने कुछ सबूत इकट्ठा किए हैं, उनकी जांच-पड़ताल की जा रही है, रिपोर्ट आने के बाद ही घटना से पर्दा उठ पाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों का खुलासा कर दिया जाएगा।

ग्रामीण जयवीर ने बताया कि उनके 7 बच्चे थे, जिसमें 4 बेटे और 3 बेटियां। जयवीर ने बताया कि सबसे छोटी दोनों बेटियों की हत्या कर दी गई है। इस संबंध में जयवीर की पत्नी सुशीला ने बताया कि हम सभी शाम को 5 बजे खेत से चारा लेने गए थे। लौटकर वापिस आए तो देखा कि घर के दरवाजे खुले पड़े हैं, दोनों बेटियों के शव घर के अंदर खून से लथपथ पड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि बेटियां गांव के ही गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ने जाती थी। पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही पुलिस मामले की तह तक पहुंच पाएगी।

यह भी पढ़ें:– अपराध पर भारी पड़ेगी पंजाब के ‘बाप-बेटी’ की जोड़ी