मोटरसाइकिल सवारों ने मजदूर को पीटा, नकदी व मोबाइल फोन की लूट

Jalalabad

रजनीश रवि
Jalalabad। अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी कमाने के (crime) लिए मेहनत मजदूरी कर अपने घर जा रहे एक मजदूर को बदमाशों ने मारपीट व लूटपाट की खबर मिली है। बीती रात अरया वाला रोड पर एक मजदूर साइकिल से अपने गांव जा रहा था तभी 2 अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बदमाशों ने अरया वाला रोड के पास ढाणी फट्टे वाली के पास मजदूर को घेर लिया और मोबाइल छीन कर वह फरार हो गया।

पीड़ित मजदूर द्वारा घटना लिखित शिकायत थाने

सदर जलालाबाद को दी गयी है। पीड़ित का हरमेश सिंह गांव मोहकम अरई निवासी ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। कल रात करीब 9 बजे मैं जलालाबाद से साइकिल से अपने गांव रोज की तरह जा रहा था, तभी मोहकम अरियांवाला गांव (फटेवाली ढाई के पास) से कुछ दूरी पर पहुंचा तो 2 मोटरसाइकिल पर सवार 4 अज्ञात लोगों ने मुझे रोक लिया। रोकने पर मारपीट करने लगे और करीब 300 रुपये नकद व मेरा मोबाइल जेब से निकाल कर फरार हो गये। जलालाबाद में लिखित शिकायत देकर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here