अफीम तस्करों की 1.60 करोड़ की चल अचल संपत्ति को किया गया फ्रिज

Firozabad News
Firozabad News: अफीम तस्करों की 1.60 करोड़ की चल अचल संपत्ति को किया गया फ्रिज

एएनटीएफ आगरा की टीम ने दिल्ली कोर्ट से ली थी परमिशन

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: थाना रसूलपुर पुलिस ने एक अगस्त 2025 को आसफाबाद चौराहे पर एक ट्रक से 120 किलो अफीम डोडा पोस्त बरामद किया था। मामले में कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर मुसलम खान और असलम खान पुत्रगण अब्दुल हई निवासी ग्राम डाडका थाना होडल जिला पलवल हरियाणा की 1.60 करोड़ रुपये की चल संपत्ति सीज कर दी है। इनमें पांच ट्रक और एक बोलेरो गाड़ी शामिल हैं। कम्पीटेंट अथॉरिटी एंड एडमिनिस्ट्रेटर, सफ़िमा कोर्ट दिल्ली से विशेष आदेश प्राप्त मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। Firozabad News

एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि यह कार्रवाई डीजीपी उत्तर प्रदेश, एडीजीपी अपराध, और आईजी एएनटीएफ के निर्देशों पर की गई है। थाना रसूलपुर में दोनों भाई असलम और मुसलम खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज थी। इसकी विवेचना आगरा एएनटीएफ यूनिट के गौरव शर्मा द्वारा की गई। इधर रसूलपुर थाना प्रदीप कुमार ने इन तस्करों द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी से अर्जित की गई चल-अचल संपत्तियों को चिह्नित किया। इधर एएनटीएफ के प्रभारी निरीक्षक आपरेशनल यूनिट आगरा जोन आगरा हरवेन्द्र मिश्रा ने जानकारी दी कि पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित चल-

अचल सम्पत्तियों को चिन्हित कराकर काम्पीटैंट अथारिटी एण्ड एडमिनिस्ट्रेटर सफीमा (एफओपी) एक्ट एण्ड एनडीपीएस एक्ट दिल्ली से प्रभावी पैरवी कराकर 01 करोड 60 लाख की सम्पत्तियों (जिसमें 05 ट्रक व एक बुलेरो गाडी) को धारा 68 ई/एफ के अन्तर्गत फ्रीज कराया गया। जो पांच ट्रक सीज किए हैं, वह सभी राजस्थान नंबर के हैं। इनके अलावा बोलेरो कार हरियाणा नंबर की है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में पुलिस उपाधीक्षक उमेश पवार, प्रभारी निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा, उपनिरीक्षक गौरव शर्मा (सभी एएनटीएफ आगरा जोन) के अलावा थाना रसूलपुर प्रभारी प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक विमल कुमार, हाकिम सिंह शामिल रहे। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– Salman Khan: सलमान खान के पर्सनैलिटी राइट्स केस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने ये आदेश किये जारी