एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में आएगी कमी, बढ़ेगा तापमान
हनुमानगढ़। दो दिन से जारी बारिश का दौर सोमवार को थमा तो धूप खिली। हालांकि बादलों की आवाजाही से धूप-छांव में लुकाछिपी का खेल जारी रहा। इससे पहले रविवार रात्रि को भी कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो अगले एक सप्ताह बारिश की गतिविधियां में कमी आएगी और तापमान में बढ़ोतरी होगी। Rajasthan Weather News
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से सोमवार को जारी किए गए राजस्थान मौसम के अनुसार दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना अवदाब और तीव्र होकर गहरा अवदाब में तब्दील होकर दक्षिण पूर्वी पाकिस्तान व आसपास के लगे राजस्थान, भुज क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इसके आगामी 24 घंटों में धीरे-धीरे पश्चिम की ओर आगे बढ़ने व कमजोर होकर पुन: अवदाब में परिवर्तित होने की प्रबल संभावना है।
नौ सितम्बर को जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी होने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में पिछले 24 घंटे में भारी से कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश दर्ज हुई है। सर्वाधिक बारिश माउंट आबू, सिरोही में 250 एमएम दर्ज की गई। Rajasthan Weather News
Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ का अत्यंत भयावह रूप, फसलें बर्बाद, हजारों परिवार प्रभावित