सांसद रमेश कौशिक ने की रेल कोच फैक्टरी के निर्माण कार्य की समीक्षा

MP Ramesh Kaushik

गन्नौर (सच कहूँ न्यूज)। सांसद रमेश कौशिक ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एचएसआईआईडीसी बढ़ी में स्थापित किए जा रहे रेल कोच नवीनीकरण कारखाना के निर्माण की प्रगति की मंगलवार को समीक्षा की। कौशिक ने कहा कि हरियाणा के गठन के बाद प्रदेश को रेलवे की यह पहली सौगात मिली है, जिससे गन्नौर और सोनीपत समेत समस्त प्रदेश के विकास को नई दिशा मिलेगी। रेल कोच नवीनीकरण कारखाना का ले-आउट प्लान देखते हुए सांसद रमेश कौशिक ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रेलवे के आला अधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर पूरी परियोजना के निर्माण की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने पत्रकारों से भी विशेष बातचीत कर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

  • रेल कोच नवीनीकरण कारखाना स्थापित करने के लिए एचएसआईआईडीसी ने 165 एकड़ भूमि लीज पर दी है।
  • जिसमें से 150 एकड़ भूमि पर कारखाना बनाया जा रहा है।
  • कारखाने में शुरूआती चरण में एलएचबी प्रकार के उच्च गति वाले 250 डिब्बों (कोच) का नवीनीकरण किया जाएगा।
  • एक डिब्बे के नवीनीकरण पर एक करोड़ रुपये की लागत आएगी अर्थात् 250 करोड़ रुपये का टर्न ओवर मिलेगा।
  • इसके बाद आगामी वर्षों में इसे विस्तार देते हुए प्रति वर्ष 1000 डिब्बों का नवीनीकरण किया जाएगा।
  • इस प्रकार रेल कोच फैक्टरी से 1000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का टर्न ओवर होगा।

इस मौके पर सांसद ने रेलवे के आला अधिकारियों के साथ कारखाना परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर विधायक मोहनलाल बड़ौली, अतिरिक्त उपायुक्त दिनेश यादव, एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल, उत्तर रेलवे के पीसीएमई अरूण अरोड़ा, रेल विकास निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप गौड़, उत्तर रेलवे दिल्ली के डीआरएम एस.सी.जैन, तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।