Bollywood News: सांसद रवि किशन ने अमिताभ बच्चन के अभिनय पर कह दी ये बड़ी बात…जानकर आप भी हो जाओगे हैरान!

Bollywood News
Bollywood News: सांसद रवि किशन ने अमिताभ बच्चन के अभिनय पर कह दी ये बड़ी बात...जानकर आप भी हो जाओगे हैरान!

मुंबई (एजेंसी)। भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और सांसद रवि किशन ने कल्कि 2898 एडी में महानायक अमिताभ बच्चन के अभिनय की तारीफ की है। अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी समारोह में अमिताभ बच्चन और रवि किशन के बीच मुलाकारत हुयी।

रवि किशन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अमिताभ बच्चन को गले लगाते नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे की प्रशंसा कर रहे हैं।वीडियो साझा करते हुए रवि किशन ने कैप्शन में लिखा, मैं कल्कि में उनके किरदार की तारीफ कर रहा था और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जी ‘लापता लेडीज’ के मेरे किरदार मनोहर की तारीफ कर रहे थे। ये बड़े कलाकार और बड़े व्यक्तित्व को दशार्ता है, तभी ना वो सदी के महानायक हैं। उनका ये प्यार आशीर्वाद रूप में बना रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here