MSG Bhandara: पावन एमएसजी अवतार भंडारे को लेकर आई बड़ी जानकारी

Sirsa News
Sirsa News: पावन एमएसजी अवतार भंडारे को लेकर आई बड़ी जानकारी

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। MSG Bhandara: डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज का 134वां पावन एमएसजी अवतार दिवस 5 नवंबर बुधवार को शाह सतनाम शाह मस्ताना जी धाम, डेरा सच्चा सौदा सरसा में मनाया जाएगा। पावन भंडारे का समय सुबह 11 से 1 दोपहर बजे तक है। भंडारे को लेकर ट्रैफिक, पेयजल, लंगर-भोजन सहित विभिन्न समितियों के सेवादारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं इस पावन अवसर को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह है। Sirsa News

इस अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से देश-विदेश की साध-संगत मानवता भलाई के 170 कार्यों को गति प्रदान करेगी। गौरतलब है कि पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज का पावन अवतार संवत विक्रमी 1948 यानि सन् 1891 में कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन गाँव कोटड़ा, तहसील गंधेय, रियासत कलायत (बिलोचिस्तान) में पूजनीय पिता श्री पिल्लामल जी के घर, पूजनीय माता तुलसां बाई जी की पवित्र कोख से हुआ। इस दिन को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हर साल मानवता भलाई के कार्य कर मनाती है।

यह भी पढ़ें:– Haryana Board Result: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम हुआ घोषित