बरनावा (रकम सिंह)। MSG Bhandara: डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की साध-संगत ने एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र बरनावा बागपत उत्तर प्रदेश में धूमधाम से नाम चर्चा सत्संग का भंडारा मनाया। डेकोरेशन समिति के सेवादारों द्वारा समस्त आश्रम को सुंदर-सुंदर रंग बिरंगी लड़ियों, गुब्बारों एवं तीनो पातशाही उक्त पूजनीय गुरु जी के पावन स्वरूप युक्त होडिंर्गों से सजाया गया।



ट्रैफिक समिति के सेवादार भाइयों द्वारा साध संगत के वाहनों को निर्धारित पार्किंग में पंक्तियों में खड़ा कराया गया, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न नही हुई। सफाई समिति के सेवादार भाइयों द्वारा समस्त आश्रम की सफाई की गई। कविराज भाइयों द्वारा पूज्य गुरु जी द्वारा रचित भजनों के ग्रंथो में से अवतार महा से संबंधित संगीत की मधुर धुनों पर भजन लगाए जिसका साध संगत ने खूब आंनद लिया। MSG Bhandara


बड़ी-बड़ी एलइडी स्क्रीनों के माध्यम से संत डॉक्टर एमएसजी के रिकॉर्डिंग अनमोल वचन साध संगत को सुनवाए गए, जिन्हें साध संगत ने एकाग्रता से ध्यान पूर्वक सुना। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा की ओर से सर्दी के मौसम को देखते हुए 134 परिवारों को गर्म कंबल वितरित किए गए। बिना दान दहेज के वरमाला डलवा कर दो जोड़ों की शादी भी करवाई गई। नाम चर्चा सत्संग के पश्चात लंगर समिति के सेवादार भाई बहनों द्वारा कुछ ही देर में आई हुई लाखों की तादाद में साथ संगत को भोजन प्रसाद वितरित किया गया।




यह भी पढ़ें:– Haryana Rapid Rail Project: हरियाणा के इन जिलों से होकर गुजरेगी ये रैपिड रेल, लोगों को मिलेगी सुविधा, जानें रूट















