Tree Plantation: विदेशों में मच रही MSG के मानवता भलाई कार्यों की धूम

बर्लिन की साध-संगत ने लगाए 700 पौधे

Welfare Work: बर्लिन (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की ओर से दी जा रही मानवता भलाई की शिक्षाओं पर चलते हुए बर्लिन (जर्मन) के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के वॉलिंटियर्स दिन रात सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी के चलते बीते दिन पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में बर्लिन की साध-संगत की ओर से पर्यावरण को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए बर्लिन में पौधारोपण किया गया। Tree Plantation

इस दौरान वॉलेंटियर्स की ओर से 700 पौधे लगाए गए। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की ओर से किए गए इस कार्य की स्थानीय लोगों की ओर से भरपूर प्रशंसा की गई। इस मौके डेरा सच्चा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सदस्य रमेश इन्सां ने बताया की साध-संगत डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे 170 मानवता भलाई के कार्य समय-समय पर करती रहती है।

मेनचैस्टर की साध-संगत ने लगाए 255 पौधे | Tree Plantation

मेनचैस्टर (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में इंग्लैंड के क्षेत्र मेनचैस्टर की साध-संगत द्वारा प्रकृति को स्वच्छ पर्यावरण की सौगात देने के लिए 255 पौधे लगाए गए। इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के 8 सेवादारों और 4 बच्चों के साथ वहाँ के मूल नागरिकों ने अपनी सेवाएं दीं।

इस मौके सेवादारों ने मूल नागरिकों को डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 170 कार्यों संबंधी विस्तार सहित जानकारी दी और कौंसिल अधिकारियों ने डेरा सच्चा सौदा के वॉलंटियरों का पौधे लगाने पर तहेदिल से धन्यवाद किया। Tree Plantation