अमित शाह ने गुरुग्राम में मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

Mulayam Singh's death
  • Mulayam Singh’s death

  • निधन की सूचना मिलने के बाद दिल्ली से पहुंचे गुरुग्राम मेदांता मेडिसिटी

  • सोमवार की सुबह हुआ था यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह का निधन

संजय कुमार मेहरा
गुरुग्राम। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन (Mulayam Singh’s death) की सूचना से देश में शोक की लहर है। विशेषकर यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। सोमवार की सुबह मुलायम सिंह के निधन की सूचना मिलने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री अमित शाह मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुग्राम स्थित मेदांता मेडिसिटी भी पहुंचे। मेदांता में ही पिछले डेढ़ महीने से मुलायम ङ्क्षसह यादव भर्ती थे। यहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली।

ये भी पढ़ें:-सैंफई में कल होगा मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार : सपा

मेदांता मेडिसिटी पहुंचकर मुलायम ङ्क्षसह यादव को नमन करने के साथ अमित शाह ने अखिलेश यादव व अन्य परिवार के सदस्यों से मुलाकात करके उन्हें सांत्वना दी। इससे पहले अपने ट्वीट में अमित शाह ने लिखा था कि मुलायम सिंह यादव जी अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे। आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनस्र्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई। वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएंगे। उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।