व्हाट्सएप नंबर पर जियो लोकेशन के साथ भेजना होगा गंदगी का फोटो
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: शहर में नागरिकों की सफाई व्यवस्था से संबंधित शिकायतों का समाधान करने के लिए भिवानी नगर परिषद ने व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं। नागरिकों को गंदगी के स्थान का फोटो जियो लोकेशन के साथ व्हाट्सएप नंबर पर भेजना होगा। Bhiwani News
शिकायत मिलते ही नगर परिषद द्वारा वहां पर शीघ्र सफाई करवाई जाएगी तथा सफाई की जगह का फोटो वापस संबंधित शिकायत कर्ता के पास में भेजा जाएगा। भिवानी नगर परिषद के डीएमसी गुलजार मलिक ने बताया कि शहरवासियों को प्रतिदिन कचरा उठान व सफाई समस्या के समाधान के मद्देनजर नगर परिषद द्वारा व्हाट्सएप नंबर 8053609453 व 8053609445 जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर आमजन कचरे से संबंधित अपनी शिकायत की फोटो जीओ लोकेशन सहित भेज सकते हैं।
उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के तुरंत बाद कार्यवाही करते हुए शिकायत के समाधान की फोटो शिकायत कर्ता को वापिस भेजी जाएगी। इसके अतिरिक्त डोर टू डोर कचरा उठान की शिकायत के समाधान, वार्ड, गली या कालोनी में कचरा उठान हेतू आॅटो टिपर नहीं आता है तो उसके लिए टोल फ्री नंबर 18002031371 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– फतेहाबाद में बेसहारा गौवंश को सड़कों से हटाने का अभियान