जमीन के लिए भाई की हत्या

महराजगंज (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र में शनिवार को जमीन के विवाद ने एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरियारपुर टोला बगहिया में आज भोर में भूमि विवाद को लेकर दो भाइयों में मारपीट हो गई। इस दौरान गंभीर रूप से घायल रग्घू को इलाज के लिए महराजगंज जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

क्या है मामला

मृतक रग्घू की पत्नी गंगोत्री ने बताया कि शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर उसके पति का अपने भाई नंदू गुप्ता के परिवार से विवाद हो गया था। जिसके बाद से यूपी 112 पर शिकायत की गई तो पुलिस नंदू के पुत्र बृजेश को पकड़ कर थाने ले गई थी, लेकिन बाद में छोड़ दिया। शनिवार सुबह आरोपितों ने लाठी डंडा लेकर उनके पति रग्घू गुप्ता समेत पूरे परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में रग्घू के सिर में गंभीर चोट आई। अचेत रग्घू को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए, जहां कुछ देर इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रग्घू की मौत के बाद आक्रोशित स्वजन शव लेकर एसपी आवास की तरफ बढ़ते हुए प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी आतिश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और आक्रोशित स्वजन को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। मृतक की पत्नी के तहरीर पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ संबिधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा जेल भेज जा रहा है। और बीट पुलिस के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही जायेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here