Panipat News: पानीपत जीटी रोड स्थित आकाश इंस्टिट्यूट पर युवक का मर्डर

Delhi News
Delhi Crime

पानीपत… सन्नी कथूरिया। Panipat News: पानीपत में NH-44 पर स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी युवक भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। इतना ही नहीं, हत्या के बाद इंस्टीट्यूट का शटर डाउन कर टीचर बच्चों की क्लास लेते रहे। बाद में लोगों के विरोध को देखते हुए बच्चों की छुट्‌टी कर दी गई।

DSP सतीश गौतम ने बताया कि मृतक की पहचान गांव जौंधन कला के रहने वाले अंशुल (15) के रूप में हुई है। वह मॉडल संस्कृति स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। आरोपी उसके साथ ही पढ़ने वाला सिवाह गांव का गौतम है। वो भी लगभग 15 ही साल का है। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। स्कूल में किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी।

इसके बाद गौतम बाजार से चाकू खरीद कर आकाश इंस्टीट्यूट पर आया। यहां भी दोनों पढ़ाई करते थे। यहां आने के बाद दोनों के बीच फिर कहासुनी हुई। कुछ देर में मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। गौतम ने चाकू निकाल कर अंशुल की छाती पर वार कर दिया। चाकू अंशुल के दिल पर लगा। गंभीर हालत में उसे बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मर्डर के बाद भी लगती रही क्लास

वहीं आकाश इंस्टीट्यूट के टीचर्स का बड़ा अमानवीय चेहरा सामने आया। अंशुल की हत्या के बाद भी टीचर्स को कोई फर्क नहीं पड़ा। टीचर इंस्टीट्यूट का शटर नीचे कर दूसरे बच्चों काे पढ़ाते रहे। जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इसका विरोध किया तो बच्चों की छुट्‌टी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here