रुपयों के लेनदेन के चलते दो युवकों पर तेजधार हथियारों से कातिलाना हमला

Phillaur News
Crime News

इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय फाजिल्का (Fazilka) रोड़ चुंगी के निकट आज दोपहर एक व्यक्ति ने रुपयों के लेनदेन के चलते दो युवकों पर कापों से कातिलाना हमला कर उन्हें बुरी तरह से लहु लुहान कर दिया, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जाता है कि उक्त युवक गांव के किसी जमींदार के पास काम करता था जिसका हिसाब-किताब होने के बाद भी जमींदार उससे रुपयों की मांग कर रहा था।

जानकारी के अनुसार ढाणी मसीत निवासी संदीप सिंह पुत्र हजारा सिह ने बताया कि वह ढाणी के ही जगसीर सिंह के पास सीरी का काम करता था और गत दिनों उसके साथ पूरा हिसाब किताब करने के बाद वह उसे छोड़कर किसी अन्य जमींदार के पास काम करने लगा। आज जब वह उक्त जमींदार की तूड़ी लेकर अबोहर के फाजिल्का रोड चुंगी पर आया हुआ था तो उक्त जगसीर सिंह वहां पर आया और उससे दस हजार रुपए मांगे, जब उसने कहा कि उसने तो अपना पूरा लेखा जोखा कर दिया है और उसके कोई रुपए बकाया नहीं है तो जगसीर सिंह ने कापे से उसके बाजू पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी बाजू कट गई। Abohar News

इसी दौरान जब उसका साथी ढाणी लटकण निवासी शहनशाह पुत्र नत्था सिंह बचाव में आया तो जगसीर ने तैश में आकर उसके चेहरे और सिर पर कापों से हमला कर दिया। जब आसपास के लोागों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो नजदीक ही गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर वहां से भाग गया और लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर रैफर कर दिया गया। इधर सिटी वन के एएसआई कुलविंदर सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि दो लोग अस्पताल में जख्मी हालत में भर्ती हुए हैं जिनके बयान दर्ज कर उसी के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। Abohar News

यह भी पढ़ें:– पुलिस के हत्थे चढ़े बिल्ला गैंग के 3 गुर्गे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here