बांग्लादेश की जेलों में हो रही ‘हत्याएं’! आवामी लीग ने यूनुस सरकार की निंदा की

Chandigarh News
सांकेतिक फोटो

ढाका। बांग्लादेश की प्रमुख राजनीतिक पार्टी आवामी लीग ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर देशभर की जेलों में राजनीतिक बंदियों पर अत्याचार और सुनियोजित हत्याओं का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि यह शासन व्यवस्था “राज्य तंत्र का दुरुपयोग करते हुए जेल की चारदीवारी के भीतर योजनाबद्ध हत्याएं कर रही है।”आवामी लीग द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “हमारे पार्टी सदस्य यूसुफ अली मियां को जेल में क्रूरतापूर्वक मार डाला गया। यह इस सरकार की सीरियल किलर जैसी मानसिकता का ज्वलंत प्रमाण है।” Bangladesh News

पार्टी ने आगे कहा कि वर्तमान शासन अवैध, हिंसक और फासीवादी तरीकों से देश को ‘मृत्यु भूमि’ में बदल रहा है। आवामी लीग का आरोप है कि, “अगर कोई व्यक्ति हमारी पार्टी से जुड़ा है, तो उसके साथ किसी भी प्रकार की क्रूरता की छूट दी जा रही है। यह ऐसा प्रतीत होता है जैसे हमारे लोगों को मारने का उन्हें आधिकारिक अधिकार प्राप्त है।” पार्टी के अनुसार, इस शासन के विरुद्ध किसी प्रकार की गुहार, याचिका या सार्वजनिक विरोध का भी कोई असर नहीं हो रहा है।

राजनीतिक उद्देश्य से हो रहे हमले | Bangladesh News

आवामी लीग का दावा है कि मुहम्मद यूनुस की सरकार में देश की अलग-अलग जेलों में पार्टी कार्यकर्ताओं की रहस्यमय मौतें हो रही हैं। इन मौतों को वह एक सुनियोजित योजना का हिस्सा मानती है, जिसका उद्देश्य मुक्ति संग्राम समर्थक विचारधारा को कुचलना है।

राजनीतिक विश्लेषकों और मानवाधिकार संगठनों ने भी चिंता जताई है कि ये घटनाएं केवल संयोग नहीं हैं, बल्कि एक गुप्त और संगठित अभियान का हिस्सा प्रतीत होती हैं। पार्टी के अनुसार, “सरकार समर्थित शक्तियाँ भय और प्रताड़ना के माध्यम से राजनीतिक प्रतिरोध को समाप्त करना चाहती हैं।”

आवामी लीग ने आरोप लगाया है कि हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को जानबूझकर चिकित्सा सहायता से वंचित किया गया, जहर दिया गया, या रासायनिक रूप से हृदयाघात कराने जैसे तरीके अपनाए गए। इसके अलावा, उन्हें एकांत कारावास में रखकर शारीरिक यातनाएं दी गईं। पार्टी के अनुसार, यूनुस सरकार के सत्ता में आने के बाद से अब तक कम से कम 24 पार्टी कार्यकर्ताओं की हिरासत में मौत हो चुकी है। Bangladesh News

Russia Ukraine War Update: शांति वार्ता के बाद कीव पर रूस का बड़ा हवाई हमला, मची अफरा तफरी