मुस्लिम भाइयों ने शिव भक्तों पर की पुष्प वर्षा
- आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील
बुलंदशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: स्याना में मंगलवार को गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली। मुस्लिम भाइयों ने नगर की सीमा में पहुंँचने वाले शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में एकत्रित हुए मुस्लिम भाइयों ने जल लेकर लौट रहे शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की। साथ ही शिव भक्तों की सेवा में लगाए गए भंडारे में भी सहयोग किया। किसान नेता ने कहा कि नगर में आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए मुस्लिम समाज आगे आया है। शिव भक्तों के स्वागत में पुष्प वर्षा करने के साथ फूल मालायें पहनाई गई। Bulandshahr News
स्याना की सीमा पर पहुंँचे शिव भक्तों का भव्य स्वागत किया गया। शिव भक्तों के स्वागत में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। स्वागत करने के लिए पहुंँचे मुस्लिम भाइयों ने शिव भक्तों की सेवा कर आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की।
नगर के वरिष्ठ समाजसेवी रईस मलिक ने कहा कि शिव भक्तों की सेवा के लिए मुस्लिम भाई आगे आए हैं। स्याना क्षेत्र गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देता है।
शिव भक्तों के स्वागत में जगह-जगह भंडारों का आयोजन | Bulandshahr News
स्याना तहसील क्षेत्र में शिव भक्तों के स्वागत के लिए विशाल भंडारों का आयोजन हो रहा है। समाज सेवियों द्वारा भंडारों में शिव भक्तों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। शिव भक्तों की सुविधाओं को देखते हुए भंडारों में खाने-पीने के साथ पानी की उचित व्यवस्था की गई है। समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारी भंडारों का भी जायजा ले रहे हैं।
शिव भक्तों की सुरक्षा में तैनात हैं पुलिस बल
शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। नगर की सीमा से लेकर शिव भक्तों के गुजरने वाले मार्गों पर भारी पुलिस बल तैनात है। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि शिव भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिसकर्मी तैनात हैं। किसी को भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा। इस दौरान चौधरी फराहिम त्यागी कारी अब्दुल्ला,रहीस मलिक, शादाब परवेज़, सभासद तारिक चौधरी,मौ आरिफ़ त्यागी, सभासद नूर मौहम्मद, दिलशाद कुरैशी,राजा कुरैशी, बल्लू कुरैशी,साबु चौधरी हारून मलिक चौधरी फरियाद, आदि मौजूद रहे। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– शिकोहाबाद, फिरोजाबाद में बेसमेंट में चल रहे हैं कई कोचिंग संस्थान















