अलीपुर में मुजफ्फरनगर विजिलेंस व बिजली विभाग की मॉर्निंग रेड

Kairana
Kairana: अलीपुर में मुजफ्फरनगर विजिलेंस व बिजली विभाग की मॉर्निंग रेड

विद्युत विभाग व विजिलेंस की संयुक्त छापेमारी से बिजली चोरों में मचा हड़कंप

  • छापेमारी में मुजफ्फरनगर व शामली विजिलेंस की टीम रही शामिल, दस घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: गांव अलीपुर में विद्युत विभाग व विजिलेंस टीम की मॉर्निंग रेड के दौरान दस घरों में सीधे बिजली चोरी होते हुए मिली, जिसमें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। छापेमारी से बिजली चोरों में हड़कंप मचा है। इस दौरान शामली के अलावा मुजफ्फरनगर विजिलेंस टीम भी शामिल रही।

शनिवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एक्सईएन फोर्थ जयप्रकाश गौतम के नेतृत्व में विद्युत विभाग व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के गांव अलीपुर में बिजली चोरी रोकने के लिए मॉर्निंग में छापेमारी की। इस दौरान गांव के कई घरों में कटिया तार डालकर सीधे बिजली चोरी होते हुए मिली। टीम ने वीडियोग्राफी करते हुए बिजली चोरी के लिए इस्तेमाल किये जा रहे विद्युत केबिल जब्त कर लिये। विजिलेंस व विद्युत विभाग की संयुक्त छापेमारी से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। मुजफ्फरनगर से मोहम्मद शाकिर के नेतृत्व में पहुंची विजिलेंस की टीम भी छापेमार अभियान में शामिल रही। Kairana

इसके अलावा, एसडीओ प्रथम अमित शाक्य, अवर अभियंता साजिद अहमद व नीतीश कुमार, शामली विजिलेंस प्रभारी रोहित मलिक, जेई मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल रामवीरेश तथा प्रवीण व पवन भी टीम में शामली रहे। वहीं, एक्सईएन फोर्थ का कहना है कि अत्यधिक लाइन लॉस के चलते अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर शामली व मुजफ्फरनगर विजिलेंस के साथ में गांव अलीपुर में सुबह के समय छापेमारी की गई है। इस दौरान कई घरों में बिजलीचोरी पकड़ी गई है। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। छापेमार कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी। Kairana

यह भी पढ़ें:– लोगो की जेब पर ‘डाका’ डाल रहे स्टाम्प विक्रेता, जिम्मेदार खामोश