फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। नगर निगम की वार्ड संख्या छह की पार्षद ने क्षेत्र में शनिवार को विकास कार्य नहीं होने पर हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगते हुए अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि नगर निगम अधिकारियों ने विकास कार्य नही होने के दावे को झूठा करार दिया है । नगर निगम की वार्ड संख्या 6 की पार्षद उषा शंखवार ने शनिवार को क्षेत्र मे तथा नगर निगम कार्यालय में कटोरा लेकर क्षेत्र के विकास के लिए भीख मांगी। उनका कहना था कि नगर निगम द्वारा उनके क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है नाले और खरंजे सफाई आदि की समस्या की सुनवाई नहीं हो रही है।
विरोध की जानकारी मिलने पर नगर आयुक्त ने पार्षद उषा शंखवार को बुलाकर कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान दो दिन में पूरा हो जाएगा। अपर नगर आयुक्त रविंद्र कुमार ने मीडिया को वार्ड संख्या 6 के विकास कार्यों की सूची उपलब्ध करते हुए बताया है कि पार्षद के 13 विकास कार्यों में से 12 विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं। 13वें विकास कार्य की टेंडर प्रक्रिया चल रही है उनके द्वारा विकास कार्य नहीं कराए जाने अथवा भेदभाव किये जाने का आरोप पूरी तरह गलत है।