गोरीवाला में रंग-बिरंगे परिधान पहन महिलाओं ने निकाली जागो

Naamcharcha

गोरीवाला (अनिल)। पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी में ब्लॉक दारेवाला की सैकड़ों की संख्या में साध-संगत ने रविवार को ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा ( Naamcharcha ) आयोजित कर खुशी का इजहार किया। विगत दिवस जैसे ही ब्लॉक की साध-संगत को पूज्य गुरु जी के बरनावा आश्रम में पधारने का पता चला तो उसी समय से ही साध-संगत में खुशी का माहौल पैदा हो गया। ब्लॉक जिम्मेवार कमेटी के सदस्यों ने ब्लॉक के सभी गांव की साध-संगत को एक जगह पर एकत्र कर पूज्य गुरु जी के आगमन की बधाई देने के लिए नामचर्चा आयोजित की गई।

ये भी पढ़ें:-पूज्य गुरु जी के आगमन से महक उठा न्यूजीलैंड

ढोल व डीजे की धुन पर नाची साध-संगत

साध-संगत ने ढोल व डीजे कि धुन पर नाच कर पूज्य गुरु जी के आगमन को सरोकार किया। वही निर्धारित समय पर आयोजित नामचर्चा पंडाल की तरफ अग्रसर होती संगत ढोल की थाप पर नाचती हुई नजर आई। कई गांव से महिलाएं रंग-बिरंगे परिधान पहनकर जागो लेकर नाम चर्चा पंडाल में पहुंची।

साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के लाइव दर्शन किए

नामचर्चा के शुभारंभ अवसर पर इलाही नारे के साथ नामचर्चा का शुभारंभ किया गया। नामचर्चा पंडाल खुशी के आलम में भक्तिमय होता नजर आया। नामचर्चा पंडाल में बैठी साध-संगत ने स्क्रीन के माध्यम से पूज्य गुरु जी के लाइव दर्शन किए। नामचर्चा के अंतिम क्षणों पर पूज्य पर साध संगत को पूज्य गुरु जी के आगमन की बधाई देते हुए बताया कि साध-संगत ने आपने घरों में रहते हुए सेवा, सुमिरन व परमार्थ के कार्यों पर बल देना है। पूज्य गुरु जी के आगमन पर जब तक जिम्मेवार कमेटी आपको किसी प्रकार का संदेश न दे तब तक आपने अपने ब्लॉकों में 142 मानवता भलाई के कार्यों को पुरजोर से करना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here