ब्लाक स्तरीय नामचर्चा में गूंजा रामनाम

Naamcharcha
ब्लाक स्तरीय नामचर्चा में गूंजा रामनाम

सच कहूँ/राजिंद्र
अरनीवाला। ब्लाक अरनीवाला की ब्लाक स्तरीय Naamcharcha ब्लाक के गांव कुहाड़ियां वाली में सम्पन्न हुई। इस ब्लाक की नामचर्चा में ब्लाक के गांवों से साध-संगत ने बढ़-चढ़कर शिरकत की। इस दौरान ब्लाक प्रेमी सेवक ने डेरा सच्चा सौदा की पवित्र मर्यादानुसार पवित्र नारा ‘धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर नामचर्चा की शुरुआत की। उसके बाद अरदास का भजन बोला गया।

Naamcharcha

इसके बाद कविराजों ने दरबार के पवित्र गं्रथों में से शब्द बोलकर मालिक की महिमा का गुणगान किया। इस दौरान प्रेमी भाई मिट्ठू सिंह ने पवित्र ग्रंथ से अनमोल वचन पढ़कर साध-संगत को सुनाए, जिसे समूह साध-संगत ने बड़े ही श्रद्धापूर्वक सुने। जिस उपरांत दरबार की मर्यादानुसार अरदास बोली गई और दस मिनट का सुमिरन किया गया। इस मौके पर गांवों के 15 मैंबर कमेटी के सदस्य, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार (भाई-बहनें), एमएसजी आईटी विंग के सेवादार, गांवों के प्रेमी सेवक और साध-संगत उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here