के डी सीनियर सैकेंड्री स्कूल में मनाया गया मदर्स-डे

Aurangabad News
बच्चे माताओं का सम्मान करते एवं अन्य गतिविधियों में शामिल

बच्चों ने माताओं का किया सम्मान

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज) के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में शनिवार को मदर्स-डे मनाया गया। कार्यक्रम (Aurangabad News) की खासियत रह रही कि माताओं और बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सक्रिय भूमिका निभाते हुए उत्सव को चार चांद लगा दिए।

यह भी पढ़ें:– वीडियो वायरल होने पर चोर ने वापस लौटाया बाइक

समारोह का शुभारंभ प्रबंधक अर्पित ठाकुर ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस उत्सव का उद्देश्य बच्चों के जीवन दायिनी मां की शख्सियत का यथोचित सम्मान करना है। मां अपने बच्चे के जीवन और व्यक्तित्व को संवारने में अपना तमाम जीवन समर्पित कर देती है। सर्वप्रथम प्लेग्रुप से के जी‌ तक किंडर गार्डन के बच्चों और उनकी माताओं ने विभिन्न खेल एवं अन्य शानदार गतिविधियों में शामिल हो कार्यक्रम किये।

कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों ने अपनी माताओं को समर्पित गीत प्रस्तुत किए। (Aurangabad News) बच्चों के भावनात्मक गीतों से माताएं बहुत भावुक हो गईं।

जूनियर ग्रुप के बच्चों ने मां के लिए सुंदर फोटो फ्रेम बनाए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विभा शर्मा ने सभी आगंतुक अतिथियों माताओं अभिभावकों और समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।