पूज्य गुरु जी को क्यों बुला रहा, ये सरकारी शिक्षक

Saint-Dr-MSG

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। गुरु के प्रति, विश्वास और प्रेम कैसा होना चाहिये इसका उदाहरण आज हम अपने पाठकों के सामने पेश करने जा रहे हैं। गत दिवस डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना दिवस पर आयोजित पावन भंडारे में हजारों मील का सफर तय कर सरसा आश्रम पहुंचे बिहार के एक शिक्षक डेरा श्रद्धालु ने वो सच्चाई ब्यां की। जिसे आप भी सुनेंगे तो ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आज सच में एक पूर्ण पीर फकीर की इस समाज को कितनी जरूरत है। इस डेरा श्रद्धालु ने बिहार में फैल रहे नशों की जाल को लेकर अपना दर्द ब्यां किया।

की किस तरह से लोग शराब के नशों में धुत होकर अपने बच्चों को शिक्षण सामग्री को भी बेच देते हैं। इसके साथ ही डेरा श्रद्धालु का कहना था आज वो एक नेक इंसान बन पाया है तो सिर्फ पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की बदौलत। उनकी पावन शिक्षाओं पर ही चलकर आज बिहार की समस्त साध संगत सड़क हादसों में घायलों को अपने खर्च पर इलाज ही नहीं करवाती बल्कि उन्हें जरूरत पड़ने पर खून देकर इंसानियत का फ र्ज भी बखूबी अदा करती है। तो आइये आपको मिलवाते हैं बिहार के इस शिक्षक से। और सच कहूँ वीडियो के माध्यम से सुनवाते हैं समाज की सच्चाई की कहानी।