Punjab Weather Alert: मौसम विभाग का फिर अलर्ट, 5 दिनों तक झमाझम बरसेंगे बादल

Himachal Weather
Himachal Weather:हिमाचल में मानसून फिर दिखा सकता है रौद्र रूप, तीन अगस्त तक अलर्ट

चंडीगढ़। मौसम विभाग ने फिर से अलर्ट किया है। मौसम विभाग के (Punjab Weather Alert) अनुसार 8, 9, 12 मई को बारिश की संभावना है। दिल्ली, पश्चिमी यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं उत्तर भारत के तमाम राज्यों में बारिश का दौर खत्म हो चुका है। पिछले कुछ दिनों में काफी बरसात हुई और अब एक बार फिर से तापमान में वृद्धि होने लगी है। हालांकि, अंडमान और निकोबार द्वीप पर मोचा साइक्लोन की वजह से भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कल से अगले पांच दिनों तक बरसात होगी।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग (Punjab Weather Alert) ने कहा, ”8 से 12 मई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश होगी। इसमें से 8, 9 और 12 मई को बारिश की रफ्तार काफी तेज होगी। वहीं, बंगाल की खाड़ी, अंडमान और निकोबार द्वीप में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिसकी गति धीरे-धीरे और तेज होने की संभावना है।”

हिमाचल प्रदेश और पंजाब में ओले गिरेंगे | Punjab Weather Alert

इसके अलावा, उत्तराखंड में सात और आठ मई को ओले पड़ेंगे। हिमाचल प्रदेश और पंजाब में ओले गिरेंगे। दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, साउथ इंटीरियर कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी। इसमें से सात मई को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में होगी, जबकि केरल, माहे में 9-11 मई के बीच होगी। वहीं, दक्षिणी इंटीरियर कर्नाटक में 10 और 11 मई को भारी बरसात देखने को मिलेगी।