Rajasthan Weather Update: राजस्थान का पारा 55 पार! 24 लोग गंवा चुके जान!

Monsoon Update
Monsoon Update : लू का आखिरी रेड अलर्ट! प्री-मानसून जल्द!

Rajasthan Weather: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। भीषण गर्मी से चार दिन में अब तक 24 लोग जान गंवा चुके हैं। रविवार को जैसलमेर से सटे भारत-पाक बॉर्डर पर तापमान 55.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि बीएसएफ द्वारा रिकॉर्ड किए गए इस तापमान पर मौसम विभाग ने कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया है। मौसम विभाग राजस्थान के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया- सेना या बीएसएफ की तरफ से तापमान नापने का क्या स्टैंडर्ड अपनाया जाता है, उस पर हम कोई कमेंट नहीं कर सकते। हमारे यहां तापमान नापने का स्टैंडर्ड विश्व मौसम संगठन द्वारा बनाए गए अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार है। अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के अनुसार तापमान हमेशा हवा का नापा जाता है। Rajasthan Weather Update

नौतपा के दूसरे दिन प्रदेश में अचानक से मौसम बदला

इधर, नौतपा के दूसरे दिन प्रदेश के पाली, जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में अचानक से मौसम बदला। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश से गर्मी से हल्की राहत मिली। गर्मी का असर जानवरों पर भी देखने को मिल रहा है। उदयपुर में तीन दिन में करीब 300 चमगादड़ों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के 23 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। 29-30 मई से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। बावजूद इसके गर्मी तेज ही रहेगी। बढ़ती गर्मी के साथ हीटवेव की चपेट में आ रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, प्रदेश में इस सीजन में अब तक 2243 रोगी हीट स्ट्रोक के आ चुके हैं।

विभाग का दावा है कि इनमें से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। हेल्थ डिपार्टमेंट की एसीएस शुभ्रा सिंह ने बताया- इस सीजन में प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों के इमरजेंसी वार्ड में 82 हजार से ज्यादा मरीज आए हैं, जिनमें से 2243 रोगी हीट स्ट्रोक के थे। नागौर के गच्छीपुरा में तैनात ट्रैकमैन धर्माराम धायल की रविवार को तेज धूप में काम करते समय तबीयत बिगड़ गई। गैंगमैन कैलाश प्रजापत ने बताया कि उन्हें वहां के सरकारी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। Rajasthan Weather Update

भीषण गर्मी के प्रति राज्य सरकार सजग, मुख्यमंत्री ने सेंट्रल पार्क में की मॉर्निंग वॉक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here