पूज्य गुरु जी की चिट्ठी सुन भाव विभोर हुए डेरा श्रद्धालु

msg

सलाबतपुरा। सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना माह का शुभ भंडारा रविवार को शाह सतनाम जी रूहानी धाम डेरा राजगढ़-सलाबतपुरा (बठिंडा) में पंजाब की साध-संगत ने श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया। पावन भंडारे के अवसर पर आयोजित नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने भाग लिया। उमड़ी साध-संगत के अटूट विश्वास और अथाह श्रद्धा के सामने डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन द्वारा किए गए सारे प्रबंध छोटे पड़ गए और नामचर्चा की समाप्ति तक साध-संगत का अनवरत आना जारी रहा।

वहीं रूहानी स्थापना माह के शुभ भंडारे पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा 25 मार्च 2023 को भेजी गई 14वीं चिट्ठी साध-संगत को फिर से पढ़कर सुनाई गई। चिट्ठी को सुनकर साध-संगत भाव विभोर हो गई। चिट्ठी में पूज्य गुरु जी ने हरियाणा और राजस्थान में चलाए गए सफाई महा अभियानों रूपी महायज्ञ में आहुति डालने वाली साध-संगत की भरपूर प्रशंसा की और आशीर्वाद दिया।

देशभक्ति गीत मेरे देश की जवानी पर झूमी साध-संगत

देश भक्ति व नशा मुक्त समाज के लिए पूज्य गुरु जी द्वारा गाए गए गीत मेरे देश की जवानी को चलाया गया जिस पर साध-संगत ने नाच गाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस शब्द को देश-विदेश में खूब पसंद किया जा रहा है और अब तक 11 मिलियन से अधिक लोग इसे देख चुके है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here