Imd Alert: बारिश का फिर से अलर्ट, फसल को दोबारा नुक्सान होने की आशंका

IMD Alert

जयपुर। राजस्थान में दो दिन बाद नया सिस्टम एक्टिव (Imd Alert) हो रहा है। इसके प्रभाव से एक बार फिर से बारिश के आसार हैं। इधर, पश्चिमी राजस्थान में इस सिस्टम ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।

मौसम विभाग के मुताबिक 8 अप्रैल से प्रदेश में एक बार फिर से बारिश और आंधी का दौर शुरू होगा। कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के जिलों में 9 अप्रैल को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिखेगा। इन इलाकों में बादल छाने के साथ-साथ बूंदाबांदी और बारिश हो सकती है। उदयपुर संभाग के (Imd Alert) कुछ हिस्सों में तेज हवा चलनेकी भी संभावना है।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक ने बताया कि एक-दो दिन में दक्षिण राजस्थान के ऊपर एक सिस्टम बनने वाला है, जिसका असर उदयपुर, कोटा संभाग के अलावा मध्य प्रदेश से लगते कुछ हिस्सों में देखने को मिलेगा। इस सिस्टम से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसका असर 2 दिन रहने की संभावना है।

आंधी-बारिश से फिर फसलों को नुकसान | Imd Alert

बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, चूरू, सीकर में हुई बारिश और चली तेज आंधी से फिर किसानों को नुकसान हुआ। बीकानेर, जैसलमेर एरिया में 30 किलोमीटर तक स्पीड से तेज धूल भरी आंधी चली। हनुमानगढ़ के पीलीबंगा एरिया में 19, टिब्बी में 7, रावतसर में 5, हनुमानगढ़ शहर में 12, गंगानगर के रावला में 12, गजसिंहपुर में 8.2, रायसिंह नगर में 4.3, अनूपगढ़ में 3एमएम बारिश हुई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।