डेरा सच्चा सौदा का 76वां रूहानी स्थापना दिवस पावन भंडारा कल

MSG Bhandara
MSG Bhandara : शाह सतनाम शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा का मनमोहक दृश्य। छाया: मांगे लाल

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। MSG Bhandara: सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा का 76वां रूहानी स्थापना दिवस आज 29 अप्रैल को शाह सतनाम शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सरसा में पावन भंडारे के रूप में मनाया जाएगा। भंडारे का समय सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। इस पावन भंडारे को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पावन भंडारे को लेकर चारों ओर खुशी व उल्लास का माहौल देखते ही बन रहा है। MSG Bhandara

सेवादारों ने हर तरफ साफ-सफाई, टैैÑफिक व्यवस्था सहित अन्य सभी ड्यूटियां मुस्तैदी से संभाल ली हैं। पावन भंडारे को लेकर साध-संगत का आना शुरु हो चुका है। रविवार शाम से ही भारी तादाद में साध-संगत गाड़ियों, स्कूटरों व बसों, ट्रेन पर सवार होकर डेरा सच्चा सौदा सरसा में पहँुचना शुरु हो गई। आपको बता दें कि 29 अप्रैल 1948 को पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी। आज देश व दुनिया के हर कोने में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु हैं। MSG Bhandara

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत मानवता भलाई के 162 कार्यों को करके समाज में एक नई मिसाल पेश कर रही हैं।

करियर काउंसिलिंग व नि:शुल्क जन कल्याण परमार्थी शिविर कल

पावन भंडारे के शुभ अवसर पर शाह सतनाम शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा में अभी बारहवीं व अन्य शिक्षा प्राप्त युवाओं के लिए विषय विशेषज्ञों व रोजगार स्पेशलिस्टों द्वारा करियर काउंसिलिंग शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में युवाओं को बेहतर शिक्षा व रोजगार के लिए विशेष टिप्स व जानकारी दी जाएगी। युवा इन जानकारियों को अपने जीवन में उतार कर भविष्य में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। वहीं शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सुबह 9 बजे से नि:शुल्क जनकल्याण परमार्थी शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। MSG Bhandara

यह भी पढ़ें:– अमर सेवा मुहिम: सचखंडवासी रघुवीर सिंह इन्सां का पार्थिव शरीर मेडिकल शोध के लिए किया दान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here