सरकारी एंबुलैस न मिलने पर रेहड़ी पर पिता को घर पहुंचाया

Fazilka News
Fazilka News: सरकारी एंबुलैस न मिलने पर रेहड़ी पर पिता को घर पहुंचाया

पंजाब स्वास्थ्य की खुली पोल | Fazilka News

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। Fazilka News: फाजिल्का के सरकारी अस्पताल से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने पंजाब के स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फाजिल्का के सिविल अस्पताल में सरकारी एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिलने पर एक व्यक्ति अपने मरीज पिता को रेहड़ी पर अस्पताल से घर पहुंचाया। दो दिन पहले झीवरा मोहल्ले के निवासी प्रेम कुमार घर में गिर गए थे, जिससे उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई। उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया था, जहां उनका इलाज चला। Fazilka News

इलाज के बाद जब डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी। मरीज के बेटे पवन कुमार ने सरकारी एम्बुलेंस की मांग की, लेकिन पवन कुमार का कहना है कि उन्हें बाहर से प्राइवेट एम्बुलेंस बुलाकर मरीज को घर ले जाने को कहा गया। उसने बताया कि वह एक गरीब व्यक्ति है जो सब्जी बेचने का काम करता है। इसलिए वह अपने पिता को प्राइवेट एंबुलेंस में नहीं ले जा सके। इसके बाद पवन अपनी रेहड़ी लेकर आया और अपने पिता को लेटाकर घर ले गया।

मामले की जांच के आदेश | Fazilka News

फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनु दुग्गल से इस संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला मीडिया के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है। वह सरकारी अस्पताल के एसएमओ से बात करेंगे और मामले की जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– गांव भूरा में पांच बीघा गेंहू की फसल जलकर राख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here