हिसार। सच कहूं /श्याम सुंदर सरदाना। हिसार की नई सब्जी मंडी में महा परोपकार माह की खुशी में ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा का आयोजन किया गया। नाम चर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक संजय इन्सां ने पवित्र नारा, धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा, लगाकर की ।उसके बाद कविराज भाइयों द्वारा बोले गए भजनों पर साध संगत ने खुशी मनाई। नामचर्चा में 85 मेंबर भाई बहनों ने भी शिरकत की व डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 167 मानवता भलाई के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आवाहन किया। नाम चर्चा में हजारों की संख्या में साध-संगत आसपास के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
















