हमसे जुड़े

Follow us

21.2 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा लक्ष्मी इन्सा...

    लक्ष्मी इन्सां को साध-संगत ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

    सचखण्डवासी के नमित ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन

    उकलाना। (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र) ब्लॉक उकलाना में सचखंडवासी माता लक्ष्मी इन्सां के नमित ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास नरेश इन्सां ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की। नामचर्चा में पहुंचे कविराजों ने अपने भक्तिमय भजनों से गुरुयश का गुणगान किया। ब्लॉक भंगीदास नरेश इन्सां व डॉ. राणा इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया की नामचर्चा का आयोजन कर सचखंडवासी लक्ष्मी इन्सां को साध-संगत ने श्रद्धांजलि दी। डॉ. राणा इन्सां ने कहा की लक्ष्मी इन्सां का अपने मुर्शिदे कामिल पर अटूट विश्वास था। चोला छोड़ने से एक घंटा पहले उनके माथे पर शिकन तक नहीं थी। उनके चेहरे पर चमक थी व उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी। लक्ष्मी इन्सां लंबे समय से डेरा सच्चा सौदा से जुड़े हुए थे व सतगुरु से ओढ निभा गए।

    डॉ. राणा इन्सां ने पवित्र ग्रंथ में से सतगुरु के पवित्र अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। भंगीदास ने सेवा कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। आईटी विंग के सेवादार प्रह्लाद इन्सां ने भी सोशल मीडिया की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास नरेश इन्सां, डॉ. राणा इन्सां, डॉ. दलीप इन्सां, मा. सही राम इन्सां, धर्मबीर इन्सां, रवि इन्सां, सूबे सिंह इन्सां, चंद इन्सां, कुंदन इन्सां, रामनिवास इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार, आईटी विंग के सेवादार व समस साध-संगत उपस्थित रही।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here