कविराज भाईयो ने सुनाए मधुर-मधुर भजन, झूम उठी संगत

Naamcharcha
कविराज भाईयो ने सुनाए मधुर-मधुर भजन, झूम उठी संगत

मीरापुर (कोमल प्रजापति)। ब्लॉक साध संगत के द्वारा पवित्र सत्संग भंडारा माह की नामचर्चा का आयोजन किया गया। कविराज भाईयो ने क्रम वाइज शब्द गाये। पूज्य गुरु सन्त डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के हुक्मानुसार डेरा सच्चा सौदा की साध संगत मई महीने को सत्संग भंडारा माह के रूप में सेलिब्रेट कर रही है। इसी उपलक्ष में ब्लॉक मीरांपुर में नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा का आयोजन 15 मेंबर कोमल इन्सां निवासी सम्भलहेड़ा के आवास पर किया गया। नामचर्चा का संचालन प्रेमी सेवक अनिल इन्सां ने किया।

आसपास व दूरदराज से सैकड़ों की संख्या में साध संगत ने पहुंचकर नामचर्चा में भाग लिया। कविराज भाईयो ने मधुर मधुर भजन सुनाकर साध संगत को झूमने को मजबूर किया। नामचर्चा में पहुंचे 85 मैंबर भाईयो ने सतगुरु जी के वचन साध संगत को सुनाए। इसके बाद चंद्रपाल इन्सा ने पवित्र ग्रंथ से अनमोल वचन पढ़ के सुनाए। नामचर्चा की समाप्ति पर साध संगत को प्रसाद वितरित किया गया। नामचर्चा में सुभाष इन्सां, नरेशपाल इन्सां ,राजेंद्र इन्सां, तेजपाल इन्सां, सतपाल इन्सां, अरविन्द इन्सां, अरुण इन्सां, दीपक इन्सां, मांगेराम इन्सां, महिपाल इन्सां आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here