बर्मिंघम (सच कहूँ न्यूज)। Birmingham: देश-विदेश की साध संगत द्वारा डेरा सच्चा सौदा स्थापना माह बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में इंग्लैंड के ब्लॉक बर्मिंघम की साध संगत ने भी ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा कर बड़े उत्साह के साथ स्थापना माह मनाया। इस अवसर पर साध संगत ने कविराजों द्वारा की गई शब्द बाणी को श्रद्धापूर्वक सुना और डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथ से संतों-महात्माओं के अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए, जिन्हें साध संगत ने एकाग्रचित होकर सुना। Birmingham
इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक सिम्मी इन्सां ने उपस्थित साध संगत को स्थापना माह की ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ पवित्र ईलाही नारा लगाकर बधाई दी। साध संगत को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र रहनुमाई के तहत डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा 168 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें बर्मिंघम की साध संगत द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है।
उन्होंने साध संगत को अधिक से अधिक सेवा, सुमिरन, और नाम चर्चा में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर 85 मेंबर कुलदीप इन्सां, मुकेश इन्सां, प्रेमी समिति 15 मेंबर, एमएसजी आई.टी. विंग के सेवादार और साध संगत उपस्थित थी। Birmingham
यह भी पढ़ें:– Narendra Modi Bikaner Visit: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार बीकानेर पहुंच रहे हैं प्रधानमंत्री!