फीकी-फीकी लगती है मिठाई, चखा तेरा प्यार जब से..

दातासिंह वाला की नामचर्चा में गूंजा राम नाम

नरवाना। (सच कहूँ /राहुल) रविवार को ब्लॉक धनौरी की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा दातासिंह वाला नामचर्चा घर में आयोजित हुई। नामचर्चा में ब्लॉक धनौरी और आसपास की साध-संगत ने बढ़-चढ़ शिरकत की। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास वजीर इन्सां बेलरखां ने पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर और पवित्र महा परोपकार माह की साध संगत को बधाई दी। प्रेमी सतगुरु इन्सां ने विनती का भजन बोला। इसके बाद कविराज भाइयों ने भजनों के माध्यम से राम नाम का गुणगान किया। अंत में अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। पूज्य गुरु जी द्वारा भेजा गए 12वें शाही पत्र भी सुनाया गया। पत्र में पूज्य गुरु जी द्वारा साध संगत से किए गए वायदे को साध संगत ने अपने हाथ उठाकर प्रण किया की हमेशा एक बनके एकता में रहेंगे। इस मौके पर ब्लॉक 15 मेम्बर बारुराम इन्सां, राजेश इन्सां, मक्खन इन्सां, परमवीर इन्सां, मेवा इन्सां रवेर, दलिपा इन्सां धनौरी, बहन अमृतपाल कौर इन्सां, कविता इन्सां, सुरजीत कौर इन्सां, संतोष इन्सां धनौरी आदि के साथ समस्त साध संगत मौजूद रही।

यह भी पढ़ें:– साध-संगत ने बड़ी धूमधाम से मनाया पवित्र ‘महा परोपकार माह’

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here