साध-संगत ने बड़ी धूमधाम से मनाया पवित्र ‘महा परोपकार माह’

सैंकड़ों की संख्या में साध-संगत ने गाया गुरुयश

हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पवित्र ‘महा परोपकार माह’ को साध-संगत ने बड़ी धूमधाम से मनाया। रविवार को जब सैंकड़ों की तादाद में साध संगत ने अपने पूज्य गुरु जी का पावन ‘महा परोपकार माह’ बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित नाम चर्चा में हांसी, गढ़ी व आसपास के गांव की काफी बड़ी तादाद में साध संगत ने हिस्सा लिया। नाम चर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास जगदीप इन्सां ने इलाही नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की। इसके उपरांत कविराज भाइयों ने पवित्र ग्रंथों में से शब्द लगाकर साध संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाम चर्चा के अंत में प्रेमी कृष्ण इन्सां ने पवित्र ग्रंथ भी साध संगत को पढ़कर सुनाया गया। 25 मेंबर राजकुमार इन्सां ने साध संगत को सेवा कार्यों के बारे में जरुरी हिदायतें दी और मानवता भलाई के चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों के बारे में हिदायत दी।

यह भी पढ़ें:– उपचाराधीन महिला हेतु डेरा श्रद्धालु ने किया खूनदान

डेरा सच्चा सौदा द्वारा कानून और संविधान के दायरे में 142 मानवता भलाई के कार्य चलाए जाते हैं। इस मौके पर 25 मेंबर राजेंद्र इन्सां, 15 मेंबर संजय इन्सां, सोमनाथ इन्सां, साहिल इन्सां, 15 मेंबर पिंकू इन्सां, अनीश इन्सां, सिद्धांत इन्सां, नरेश इन्सां, सुमन इन्सां, शीनम इन्सां, गौरव इन्सां, कांता इन्सां सहित बड़ी संख्या में साध संगत ने हिस्सा लिया। नामचर्चा के उपरांत साध-संगत को शाही खत भी सुनाया गया जिसे सुनकर साध संगत भावुक हो गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।