जनवरी छाई बहार कि इसमें आए सिरजनहार, जन्म दिन आया है…

अवतार माह की खुशी मे नामचर्चा का आयोजन

रतिया। (सच कहूँ/तरसेम सैनी, शामवीर) डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही शाह सतनाम जी महाराज के पवित्र माह की खुशी में रतिया शहर की नामचर्चा रतिया के मेन बाजार अग्रवाल धर्मशाला के पास सत्यम ज्वैलर्स पर किशन चन्द नंबरदार व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग सदस्य विजय सोनी की संयुक्त नामचर्चा का आयोजन शहरी भंगीदास मिट्ठू इन्सां ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर शुरू की। शाह सतनाम जी महाराज के जन्म माह की खुशी में सेवादारों ने जन्म माह की बधाई दी। नामचर्चा पंडाल लड़ियों व गुब्बरों से बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया। इस मौके पर कविराज भाइयों ने जन्म महीना वाले शब्द बोल कर साध-संगत को लाभान्वित किया।

यह भी पढ़ें:– बिहार में बजा राम-नाम का डंका, किए मानवता भलाई कार्य

नामचर्चा में ब्लॉक भंगीदास देवराज इन्सां 15 मैंबर, अशोक मदान, गुरनेव, आशा, दर्शन मित्तल, प्रिंसिपल विजय चौहान, जीत, रजनीश, मोहित, हरदयाल वधवा, कृष्ण नंबरदार, कृष्ण मोंगा, गौरव, प्रिंस, कुलदीप, बहन रमन इन्सां, ममता इन्सां, अंजु जग्गा, गुरप्रीत इन्सां, समीक्षा इन्सां, सुनीता, हरदेबी, सुषमा, ईशा, बबली इन्सां नीलम, सविता, शिल्पा, संतोष, कलवंत इन्सां, नव्या, वीणा, मंजू, सत्यदेवी इन्सां व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के भाई-बहन मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here