गुरु नगरी श्री जलालआणा साहिब में गूंजा गुरुयश

बरसात की परवाह किए बगैर बड़ी संख्या में पहुंची साध-संगत

जलालआणा साहिब। (सच कहूँ/राजू) पावन एमएसजी माह के उपलक्ष्य में पावन गुरु नगरी श्री जलालआणा साहिब के मौजमस्तपुरा धाम में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित की गई। ये नामचर्चा प्रेमी नछत्र इन्सां के परिवार की ओर से रखवाई गई थी। नामचर्चा के दौरान बरसात की परवाह किए बगैर बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत कर गुरुयश का लाभ उठाया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक सुरजीत इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई तदुपरांत कविराजों ने ‘बख्शी बहोत नियामतां जी सतगुरु मेरे’, ‘मेरे आंगन में महकी बहार सतगुरु आए जी’ व ‘दर सच्चे सौदे दी है शान निरानी’ सहित अनेक खुशी प्रथाए भजनों एवं कव्वालियों के जरिए गुरुयश गाया।

यह भी पढ़ें:– डेरा अनुयायियों ने रास्ते में मिला मोबाइल उसके वारिस को लौटाया

इस मौके पर पावन एमएसजी माह की बधाई देते हुए ब्लॉक प्रेमी सेवक सुरजीत इन्सां ने कहा कि साध-संगत के लिए ये पूरा माह खुशी से भरा है। साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर चलते हुए लोक भलाई कार्यांे को गति देनी है। वहीं उन्होंने पूज्य गुरु जी द्वारा चलाई गई डेप्थ मुहिम बारे भी जागरूक करते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी की ये मुहिम समाज में नशे के खिलाफ जागृति ला रही है। हम सभी को इसमें बढ़-चढ़कर योगदान देना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।