शहीदों की याद में नामचर्चा आयोजित

Hisar

हिसार (सच कहूँ/श्याम सुंदर सरदाना)। हिसार के आदर्श नगर 12 क्वार्टर रोड मिल गेट में शहीदों की याद में श्रद्धांजलि नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन किया गया। ज्ञात रहे कि सड़क हादसे में 6 बहनें, सहित एक भाई शहीद हो गया था। बहनें ममता इन्सां, शीला इन्सां, कमलेश इन्सां, कृष्णा इन्सां, लालदेवी इन्सां, सावित्री देवी इन्सां, भाई प्रताप इन्सां 7 अप्रैल 2012 को सेवा कार्य में जा रहे थे तो सड़क हादसे में सचखंड जा विराजे थे। (Hisar) उनके नमित नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में सैकड़ों की संख्या में साध-संगत ने पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर हिसार ब्लॉक के सभी जोनों के जिम्मेवार भाई-बहन व साध-संगत उपस्थित थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here