डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने विभिन्न प्रांतों में नामचर्चाएं और पौधारोपण कर मनाया MSG भंडारा

Karnataka

कर्नाटक (सच कहूँ न्यूज)। Karnataka: MSG डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, परम मोक्ष आश्रम, मैसूर, (कर्नाटक), MSG डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, बेंगलुरु, (कर्नाटक), झारखण्ड, जम्मू और कश्मीर, हैदराबाद (तेलंगाना), चेन्नई (तमिलनाडु) में अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अवतार महीने का भंडारा नामचर्चाएं करके मनाया। इस विशेष अवसर पर संगत ने मधुर भजनों के माध्यम से गुरुजी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और समर्पण भाव से सेवा कार्य किए। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने भंडारे का लाभ उठाया। साध संगत ने इस अवसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया। Karnataka

यह भी पढ़ें:– Bihar: पावन अवतार माह की खुशी में बिहार में गूंजा राम-नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here