नामचर्चा कर मनाया अवतार माह

Naamcharcha
नाम चर्चा कर मनाया अवतार माह

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। ब्लॉक पानीपत की किला कॉलोनी की साध संगत ने नामचर्चा कर पूज्य हजूर पिता डॉक्टर संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का अवतार माह नामचर्चा (Naamcharcha) कर बड़ी ही धूमधाम से मनाया। नामचर्चा को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिला। नामचर्चा में कॉलोनी की साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक शुशील इन्सां ने ‘‘धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा’’ के इलाही नारे और पावन एमएसजी भंडारा माह की बधाई के साथ की। तत्पश्चात सौरभ गाबा इन्सां ने विनती का भजन बोला। इसके पश्चात कविराज भाइयों ने खुशी प्रथाएं भजन गाकर साध-संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया।

नामचर्चा (Naamcharcha) में जिम्मेवारों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा लोगों का नशा छुड़वाने के लिए शुरू की गई ‘‘डेप्थ कैंपेन’’ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि साध-संगत इसके साथ-साथ रक्तदान, गरीबों जरूरतमंद के मकान बनाना, राशन वितरण, गरीब लड़कियों की शादी करवाना जैसे 159 मानवता भलाई के कार्य कर रही है। नाम चर्चा में सुशील इंसा, राजकुमार बांगा इन्सां, मोहन कथूरिया इन्सां, साईं दास इन्सां, रमेश इन्सां, फकीर चंद इन्सां, गौरव इन्सां, बिजेंदर इंसा, गोपाल इंसा व साध संगत मौजूद रही

यह भी पढ़ें:– हापुड़ घटना के विरोध में कार्य विरत रहेंगे अधिवक्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here